शिक्षा विभाग की खुली पोल पंचम वर्ग की छात्रा नहीं बता पाई मुख्यमंत्री का नाम।

0
399



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बाँका। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत खेसर अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय डुमरिया वर्ग 1 से 5 में नामांकित कुल छात्रों का नाम विद्यालय में उपस्थित शिक्षिका स्मिता सुमन के द्वारा 36 बताया गया जबकि विद्यालय से प्रधान शिक्षिका के बारे में बताया गया कि वह आकस्मिक अवकाश में है विद्यालय में एक मात्र शिक्षिका स्मिता सुमन उपस्थित थी समय के दो बज रहे थे विद्यालय में मात्र 15 छात्र उपस्थित थे शेष छात्र विद्यालय नदारत थे विद्यालय के छात्र सभी बाहर में खेलकूद कर रहे थे जबकि शिक्षिका स्मिता सुमन कार्यालय में बैठी हुई थी पहुंचते ही छात्र वर्ग पहुंचे इस दौरान पंचम वर्ग की छात्रा नीतू कुमारी एवं छात्र छात्रा से बिहार के मुख्यमंत्री का नाम पूछने पर नहीं बता पाई प्रधानमंत्री का नाम पूछने पर नहीं बता पाई बॉर्डर पर 69 लिखने को कहा गया तो छात्र के द्वारा 79 लिखा गया उपस्थित शिक्षिका के द्बारा पठन पाठन का कार्य नहीं कर रही थी विद्यालय भवन में चार दिवारी का अभाव विद्यालय भवन के पीछे शौचालय बना हुआ है जो पूरा क्षतिग्रस्त है।

शौचालय के चारों तरफ काफी कटीला झड़ी पड़ा हुआ है विद्यालय में तीन कमरे हैं जिसमें एक ही कमरे में चतुर्थ वर्ग एवं पंचम वर्ग के छात्र-छात्र उपस्थित थे प्रथम द्वितीय तृतीय भर के एक भी बच्चे वर्ग में उपस्थित नहीं थे एक कमरे को स्टोर रूम बना दिया गया है एक कमरे में कुछ कुर्सी टेबल एवं कुछ बेंच पड़े हुए थे मध्यान भोजन के संबंध में छात्रों से पूछने पर बताया गया की दाल भात और आलू की सब्जी खिलाया गया है समय के पूर्व विद्यालय में छुट्टी देने की बात ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कुछ ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया गया कि छोटे-छोटे बच्चों को नीचे जमीन पर दरी बेचकर बैठाया जाता है वही इस संबंध में प्रखंड परियोजना प्रबंधक फुल्लीडुमर राहुल कुमार को विद्यालय की स्थिति के जानकारी देते हुए पूछा गया तो उन्होंने बताया कि विद्यालय के प्रधान शिक्षिका कविता कुमारी विशेष अवकाश में है छात्रों की उपस्थिति संबंध में जब राहुल कुमार को बताया गया उन्होंने बताया कि अगर समय के पूर्व विद्यालय में छुट्टी दे देना पठन-पाठन कार्य में शिक्षिका द्वारा रुचि नहीं लेना यह सबसे दुखद बात है अगर ऐसी बात है तो निश्चित तौर पर विद्यालय के शिक्षिका के ऊपर कार्यवाही की जाएगी एवं इसकी शिकायत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दीपक कुमार को भी जानकारी दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here