




बगहा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत सलहा बरिअरवा पंचायत के बरिअरवा गांव के जिगना माई स्थान के समीप खेल मैदान का शिलान्यास सलहा बरिअरवा पंचायत के मुखिया अमित कुमार वर्मा ने किया । इस अवसर पर मुखिया ने कहा कि खेल से इंसान का शारीरिक और मानसिक विकाश दोनों होता है। इस खेल मैदान पर पंचायत के बच्चे विभिन्न प्रकार के खेल के साथ साथ विभिन्न प्रकार की नौकरियों, जैसे सैनिक, पुलिस भर्ती आदि की तैयारी करके अपने गांव और अपने पंचायत का नाम रौशन करेंगे। बिहार सरकार भी अब खेलों को बढ़ावा देने के लिए अब नई नई स्कीम लायीं है। मेडल लाओ और नौकरी पाओ जैसे योजना चला रही है। इससे युवाओं में खेल के प्रति काफी जागरूकता बढी है। कुल 9 लाख 91 हजार 6 सौ रुपये के लागत से बनने वाले इस खेल के मैदान में बास्केटबॉल, बॉलिबाँल बैडमिंटन खेल की सुविधा के साथ ही रनिंग ट्रैक कोर्ट की सुबिधा भी उपलब्ध रहेगी। जिससे इंसान का बौद्विक विकाश हो सके। मौके पर रोजगार सेवक वीरेंद्र कुमार, बैद्यनाथ राव, अमेरिका यादव, धनंजय कुमार, पप्पू उपेंद्र कुशवाहा, धनु गुप्ता, रतन महतो, शशि भूषण राव, संजय साह, कुमार यादव, नीपू कुशवाहा, कृष्ण नंदन कुमार , संदीप गुप्ता, सहित सैकड़ो पंचायत के लोग उपस्थित रहे।