अचानक हुई आगलगी की घटना में लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट।

0
403



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बाँका। प्रखंड के तेलिया पहाड़ पंचायत अंतर्गत नौगांव निवासी बादिल यादव पिता स्वर्गीय बैजनाथ यादव के घर में रविवार की दोपहर अचानक आग लग जाने से घर में रखे सामान बर्तन कपड़े धान चावल नगद राशि के साथ ही नगद राशि जलने की बात पीड़ित बादिल यादव ने बताया। पिडीत बादिल यादव ने यह भी बताया कि सभी सामग्री एवं नगद राशि के साथ लगभग₹100000 तक की संपत्ति जलकर राख हो गई।

वही इस घटना को लेकर तेलिया पहाड़ पंचायत के मुखिया विनय कुमार सिंह ने पीड़ित परिवार को मदद करने का श्वसन दिया है वही घटनाओं की जानकारी अंचल अधिकारी फुल्लीडुमर मनोज कुमार को होते ही संबंध राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेज कर जांच प्रतिवेदन देने को कहा है।

वही पीड़ित परिवार की ओर से अंचल कार्यालय फुल्लीडुमर में घटना से संबंधित लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है इस घटना को लेकर पंचायत के मुखिया के द्वारा सरकारी सहायता पीड़ित परिवार को दिलाने का भरोसा दिलाया है आग की घटना से नैगांय गांव के सभी लोग काफी मर्माहत हैं घटनाओं की खबर सुनते ही गांव के सभी लोग जुट गए काफी परिश्रम के बाद आज पर काबू पाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here