




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..
बिहार/बाँका। खेसर थाना की पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के खेसर फुल्लीडुमर मुख्य सड़क धनकुडिया गांव के पास से दो शराबी को नशे के हालात में गिरफ्तार कर लिया गया थाना पर लाने पर पूछताछ के दौरान उक्त दोनों शराबी ने अपना नाम बरुण कुमार एवं दुसरे ने दीपक कुमार बताते हुए साकीन बेलसिरा थाना फुल्लीडुमर जिला बांका बताया दोनों शराबियों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में कोविद जांच करते हुए पुलिस अधीक्षक में जुर्माना हेतु बांका न्यायालय भेज दिया गया है।