


![]()
सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..
बिहार/बांका। खेसर थाना परिसर एवं फुली डूमर थाना परिसर में अलग-अलग समय में अंचल अधिकारी मनोज कुमार द्वारा भूमि विवाद मामलों की सुनवाई की गई इस मौके पर खेसर थाना में थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण के उपस्थिति में दिए गए आवेदन के आलोक में मामला की सुनवाई में प्रथम पक्ष उपस्थित नहीं हुए थे द्वितीय पक्ष के रूप में बिंदेश्वरी साह सदानंद शाह वह रामानंद सा उपस्थित थे जबकि प्रथम पक्ष अनुपस्थित रहने के कारण अगले शनिवार को दोनों पक्षों को उपस्थित होने को लेकर आदेश दिया गया है वही फुल्लीडुमर प्रखंड में अंचल अधिकारी मनोज कुमार एवं थाना अध्यक्ष बबलू कुमार के द्वारा भूमि विवाद मामलों को लेकर तीन मामला सामने आया जिसमें दो मामले को मौके पर ही निष्पादन किया गया जबकि एक मामले में कागजात के अभाव दोनों पक्षों को अगले शनिवार को कागजात के साथ जनता दरबार में उपस्थित होने को कहा गया है अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जनता दरबार से भूमि विवाद की मामलों को निपटने में बाल मिलती है वहीं कई ऐसे मामला है जिसे दोनों पक्षों के कजातों का अवलोकन करते हुए दोनों पक्षों को समझा बूझकर मामला को निष्पादित किया जाता है।









