एसडीएम ने पीडीएस दुकानदारों के साथ की बैठक, दिया आवश्यक दिशा निर्देश।

0
741



Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड सभागार में प्रखंड के सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ एसडीएम डॉक्टर विनोद कुमार ने बैठक की। इसमें सभी डीलरों को दिवाली एवं छठ पूजा पर बाहर से घर आए उपभोक्ताओं का केवाईसी करने का निर्देश दिया गया। जिन लाभार्थियों का केवाईसी अभी तक नहीं हुआ है वैसे लाभुकों का भी प्राथमिक तौर पर केवाईसी कराने को कहा गया। सभी राशन कार्ड धारियों का ई-केवाईसी कराना बहुत आवश्यक है।कार्ड में दर्ज जिन सदस्यों का ई केवाईसी नहीं होगा, तो वे राशन से वंचित रह जायेंगे। उन्होंने कहा कि डीलर अपनी जवबदेही को समझते हुए पूरी जिम्मेवारी के साथ कार्य करें।

मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जयप्रकाश मौर्य सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी पीडीएस दुकानदार शिव शरण महतो, राम विनय कुशवाहा, रामेश्वर पटेल, मदन राम,मैनेजर यादव, सुदर्शन बैठा, राजेश जायसवाल, अब्दुल रजाक अंसारी, राम सूरत राम, मोहन प्रसाद, बृजेश मिश्रा ,विजय शंकर दुबे, अमरेश कुमार, उमेश कुमार कुशवाहा, ध्रुव प्रसाद , राधेश्याम प्रसाद जायसवाल, बृजेश सरकार , नारद सिंह , प्रभु नारायण सिंह,
राम नरेश हजरा ,नारद सिंह सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी पीडीएस दुकानदार उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here