




बगहा। बगहा नगर थाना की पुलिस ने दिपावली के अवसर पर खेले जाने वाले जुआ व शराब पर नकेल कसने के लिए सजग व तैयार है। इसी क्रम में नगर थाना की पुलिस ने छापामारी करते हुए 9 जुवारियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार जुवारियों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के अलग अलग मुहल्ले के असलम कुरैशी पिता शबीर कुरैशी, मो. असलम पिता भोला मियां, आजाद अंसारी पिता नईम अंसारी, फिरोज अंसारी पिता भोला अंसारी, फिरोज कुरैशी पिता जमील कुरैशी, अनिल कुमार पिता स्वर्गीय अमरीश प्रसाद, अंकित कुमार सिंह पिता मोहन सिंह, रामाशीष यादव पिता रामप्रीत यादव, सलाउद्दीन अंसारी पिता नजाम अंसारी, है। नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि आजाद अंसारी के घर मे शराब पार्टी चल रही है। और शराब पी कर बंद कमरे में हंगामा कर रहे है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम गठित करते हुए मौके पर पहुच कर छापेमारी की गई, छापेमारी के दौरान अंदर 13 से 14 लोग मौजूद थे। पुलिस को देख अफरातफरी का माहौल बन गया। उसी क्रम में पुलिस को धक्का देकर 4 से 5 लोग भागने में सफल रहे। शेष 9 लोगो को कमरे में रोककर कमरे की तलाशी ली गई तो बंद कमरे के अंदर किंग फिसर, स्टोंग, एवं मल्टा बियर का 500 एमएल का खाली केन 3 पीस बरामद किया गया। तथा 8 पीएम नामक अंग्रेजी शराब 180 एम एल का 2 पीस बरामद कीया गया। वही कुछ व्यक्तियो के मुंह से शराब की गंध आ रही थी। वही थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेज दिया गया है। पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है, कि अवैध जुवा खेलने वाले जुवारियों व शराबियों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। पकड़े जाने पर कार्रवाई तय है।