फूली डूमर थाना क्षेत्र केडिया हटिया से अज्ञात चोरों द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कर हुई चंपावत।

0
462



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फूली डूमर थाना क्षेत्र बेलहर बांका मुख्य सड़क के किनारे केडिया हाट से शुक्रवार को संध्या लगभग 4:00 बजे अज्ञात चोरों द्वारा एक मोटरसाइकिल चोरी कर चंपत हो गया जानकारी होगी चोरी की गई मोटरसाइकिल के काफी खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर शुक्रवार को फूली डूमर थाना में एक लिखित आवेदन अज्ञात चोरों के विरुद्ध शिव शरण राज द्वारा दिया गया है शिवशरण राय पिता देवनारायण राय ग्राम धावा थाना फुली डूमर जिला बांका निवासी हूं मैं 16 अक्टूबर 2024 गुरुवार को केडिया हटिया स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल लेकर करीबन 3:30 बजे केडिया है सब्जी खरीदने आया था हाट बगल कई मोटरसाइकिल लगे हुए थे जहां पर मैं भी अपना मोटरसाइकिल लगाकर हैंडल लॉक करते हुए सब्जी खरीदने गया वापस आने पर उक्त स्थल पर गाड़ी नहीं देखा खोजबीन करने लगा जब कुछ नहीं पता चला तो शुक्रवार को फूली डूमर थाना में एक लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाइए गया है आवेदक शिव शरण राय द्वारा बताया गया कि स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल मेरे दामाद अमोद कुमार राय के नाम से है जो बांका जिला के बांका थाना क्षेत्र मंगरा गांव निवासी है उन्हीं के द्वारा दिए गए इस मोटरसाइकिल पर हम चंड रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here