




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बांका। बांका जिला के कटोरिया प्रखंड अंतर्गत मोथाबाडी पंचायत के वार्ड संख्या एक में आजादी से लेकर आज तक विधुत की आपूर्ति नहीं होने से लोगों में काफी आक्रोश है वार्ड संख्या के ग्रामीणों द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को विगत कई महा पूर्व में ग्रामीणों के दर्जनों लोगों का हस्ताक्षर आवेदन देकर कयी वार गुहार लगाई गयी है पर विभाग के आलाधिकारी सुनने को तैयार नहीं ग्रामीण वार्ड सदस्य नारायण यादव कृष्ण कुमार यादव केसर यादव दिनेश यादव हीरा लाल यादव महेश यादव गणेश यादव बहदी पुझार खेमन पुझार भुमेशवर पुझार साथ ही साथ मोथाबारी पंचायत के मुखिया रविन्द्रर यादव ने काफी अफसोस करते हुए बताया की आजादी के बाद से ही मेरे पंचायत के वार्ड संख्या एक टुघरो गांव में ना तो पोल है ना ही तार ग्रामीण मोमबत्ती जला जला कर रात गुजारने को लेकर मजबुर है संध्या होते ही लोग घर से निकलने को लेकर भय महसुस करते हैं बच्चों का पड़ाई लिखाई नहीं हो पाती है ग्रामीणों ने बताया की विधुत विभाग जाने के बाद विभाग के छोटे लेकर बड़े आला अधिकारियों द्बारा सिंधे चडुआ उड़ानें की बात कही जाती है वहीं पंचायत के मुखिया रविन्द्रर यादव से जानकारी लेने पर यह भी बताया गया की पंचायत के दारदा शिवमंदीर के बगल कोहबारा हरीजन टोला में विगत 15 दिन पूर्व से ट्रान्सफर जल चुका है जिस कारन हरीजन टोला के लोग अंधेरे में जी रहे हैं इस संबंध में जब विधुत विभाग के कनीय अभियंता आदित्य कुमार से जानकारी ली गई तो बताया गया है की दादरा शिवमंदीर के बागल बाले हरीजन टोला में खराब पड़े ट्रांसफर बुधवार को बदलते हुए विधुत की आपूर्ति कर दी जायगी वहीं इनके द्बार बताया गया की टुघरो में पोल और तार नहीं होने की जानकारी मुझे नहीं है जब की ग्रामिने के द्बार विगत कहीं माह पूर्व में विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवेदन दे चुका है।