महादलित टोला चौखट में दर्जनों लोग आक्रांत डायरिया से बीमारी से हो रहे हैं ग्रसित।

0
471



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बांका। बांका जिला फुली डूमर प्रखंड ग्राम पंचायत केंदुआर के वार्ड नंबर 13 महाकाली ओला चौखट में डायरिया ऐसे महा बीमारी से दर्जनों लोग आक्रांत हो रहे हैं पीड़ित परिवार इलाज कराने हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फूली डूंगर के मेडिकल टीम द्वारा गांव पहुंचकर गांव पहुंचकर पीड़ित लोगों का चिकित्सा करने में लगे हुए हैं वहीं कुछ लोगों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में चल रहा है किसी का इलाज अमरपुर प्राइवेट क्लीनिक में अमरपुर सरकारी अस्पताल में तो किसी को बेहतर इलाज हेतु मायागंज भागलपुर एवं सदर अस्पताल बांका भी भेजा गया है मंगलवार को भी पीड़ित कमल कुमारी उम्र 4 वर्ष पिता करुण दास सब्बू कुमारी उम्र 10 वर्ष पिता पिंटू रविदास इसके अलावा पीड़ित मरीजों का इलाज मेडिकल टीम द्वारा गांव में ही किया जा रहा है गांव में पहुंचे मेडिकल टीम डॉक्टर शंकर मिश्रा डॉक्टर कंचन प्रभा जे एन एम लोकेश मीणा सी एच ओ दौलत सिंह धनंजय कुमार डीसीएम रोहित कुमार एएनएम नाच कुमारी ललिता कुमारी खुशबू कुमारी आशा फैसिलिटी श्वेता कुमारी इलाज में लगे हुए हैं इस संबंध में संस्थान के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार सिंह ने बताया कि बरसात के मौसम में गरीब परिवार बासी भोजन कर लेने से एवं शुद्ध पानी नहीं पीने से ऐसी बीमारी का प्रकोप हो रहा है। पीड़ित गांव में मेडिकल टीम सारी सुविधा के साथ भेजी गई है जहां पर चिकित्सा सुचारू रूप से चल रहा है वहीं प्रखंड के वीडियो कृष्ण कुमार ने भी गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों से हाल-चाल जाना एवं गांव की स्थिति देखकर दुख व्यक्त किया गांव में पहुंचे मेडिकल टीम को देता निर्देश देते हुए कार्य करने को कहा गया है वही गांव में ब्लीचिंग पाउडर छिदवाने की पूर्ण व्यवस्था की गई है एवं शुद्ध पीने की पानी को लेकर भी वीडियो द्वारा व्यवस्था कराई गई है विगत एक माह की जन्म लिए बच्ची भी इस बीमारी से ग्रसित हो चुकी है बच्ची की मां भिखमा देवी एवं बच्ची के पिता कपिल मांझी ने बताया कि गांव की हालत काफी खराब है हर परिवार इस बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं जान बचाना मुश्किल हो रहा है वैसे मेडिकल द्वारा चिकित्सा निशुल्क कराई जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here