बिहार बंगाली समिति द्वारा मैनाटांड में एक आम सभा का किया गया आयोजन,

0
428



Spread the love

बेतिया/मैनाटांड। मैनाटांड प्रखंड के चौहट्टा पंचायत अंतर्गत धोकरहा प्रथमिक विद्यालय के प्रांगण में बिहार बंगाली समिति द्वारा एक आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमे बंगाली समुदाय के सामाजिक, राजनैतिक, उत्थान के लिए उठाये जाने वाले कदम एवं उनके मौलीक अधिकारी के रक्षा हेतु परिचचर्चा किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि रहे जदयू प्रदेश महा सचिव डॉ0 अनुकूल सरकार को बिहार बंगाली समिति के प्रखंड अध्यक्ष कृषधन दास द्वारा फूल माला एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वही आम सभा की बैठक में मुख्यातिथि डॉ0 अनुकूल सरकार ने कड़े शब्दों में कहा कि हम 70 वर्षो से रह रहे इस समुदाय के लोगो को हमारे मौलिक अधिकारो से क्यो वचित रखा गया, हमारे जमीन का रैयाती, जाती, प्रमाण पत्र निर्गत करने, में आना कानी कीया जाता रहा है। बंगला हमारी मात्र भाषा है, पर 90% हमारे बच्चे मातृ भाषा से वंचीत है, 1922 से पहले यह बंगाल प्रांत था, किंतु आज अपने ही बंगाल प्रांत मे शरणार्थी के रूप में एक सामाजीक अभिषाप झेलते आ रहे है। हमारी जनसंख्या चमारण मे करिब 4 लाख है, हम विगत 70 बर्षों से सिर्फ मूर्ख बनाकर हमसे वोट लिया जाता रहा है, लेकिन आज तक बिहार से कोई भी जन प्रतिनिधि विधासभा, लोकसभा, राज्य सभा में किसी भी पार्टी में बंगाली समुदाय से कोई भी प्रतिनिधि नही खडा किया गया है। उन्होंने कहा कि यह कैसा सामाजिक न्याय है।

क्या देश के आजादी में हमारे पूर्वजों ने खून नहीं बहाया, देश के आजादी में हमारे समुदाय के वीर जवानों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था, हम आपको याद दिलाना चाहते है कि मात्र 13 बर्ष की उम्र में खुदी राम बोस ने फासी पर हंससे हसते चढ़ गये। क्या इसी आजादी के लिए हमारे पूर्वजो ने बलीदान दिया था, जहाँ अपने ही प्रांत में शरणार्थी कहलाते है। लेकिन अब ये सामाजीक अन्याय बर्दास्त नही किया जाएगा, अब हमारी जनसंख्या के हिसाब से हमारी भागीदारी विधानसभा, एव लोक सभा में देना ही होगा, इस कार्यक्रम में राजू विश्वास – आयोजन कर्ता एवं मंच संचलक, प्रेमशिला गुप्ता जिला अध्यक्ष महिला जदयू, डॉ० मदन बनिक – विहार बंगाली समीती सच्चीव, राधा कान्त देवनाथ, राजेश विश्वास, कृष्णा दास, निशिकांत हलदार, बिंदु वैध, निर्मल मंडल, नित्यानंद, गोविंद दास, गौतम चंद्र पाल, नटवर चंद्र वंसी, कृष्णधन दास बिहार बंगाली समिति के प्रखंड अध्यक्ष, संजीत बढई, श्यामल पाल, सुरेंद्र बढई, नवनीत दास समते सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here