



बगहा। बगहा एक प्रखंड के पतिलार कारखाना टोला में कांग्रेस के युवा नेता जयेश मंगलम सिंह उर्फ जय सिंह व जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता मंजीत कुमार सिंह ने महादलित समुदाय के 24 बच्चों में टोपी, जूते व मोजे का वितरण किया। वही इस कड़ाके की ठंड में उपहार पाने के बाद बच्चों में काफी खुशी देखी गई।मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि अबतक जितने भी जनप्रतिनिधि आये केवल झूठे वादे करके चले गए।किन्तु आज किसी जनप्रतिनिधि द्वारा बच्चों के बीच आकर उन्हें भेंट दिया गया है यह काफी हर्ष का दिन है।वही दोनों नेताओं ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में गरीब बच्चों की कठिनाइयों को देखते हुए उनके बीच यह वितरण किया गया है।क्योंकि बच्चे देश के भविष्य है जिनकी सुरक्षा करना समाज के हर व्यक्ति का दायित्व बनता है।वही मौके पर स्थानीय लोगों के साथ कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।










