कोई भूखा न सोये :- रोटी बैंक चौतरवा संस्थापक:- विक्की गुप्ता।

0
909



Spread the love

बगहा। रोटी बैंक चौतरवा संस्था कर रहा है पिछले चार सौ दिनो से जरुरत मंद लोगो को भोजन करा के बता दें कि विगत चार सौ दिनो से रोटी बैंक चौतरवा संस्था के माध्यम से मानसिक रूप से विक्षिप्त, शारीरिक विकलांग, बेसहारा लोगो को करा रहा है भोजन कल इस संस्था के माध्यम से बसवारिया पंचायत के पूर्वी लगुनहा गांव में एक कोचिंग संस्थान में 60 से भी अधिक बच्चो में विस्कीट, चॉकलेट, इत्यादि वितरण किया गया है। वही रोटी बैंक चौतरवा के संस्थापक विक्की गुप्ता ने बताया कि हमारा कार्य बेहद ही लोगो को अच्छा लग रहा है। हमलोग निस्वार्थ सेवा कर रहे है और अपने क्षेत्र के अलग अलग पंचायत में कार्यक्रम करने का प्रयास कर रहा हूं। वही कार्यक्रम में संस्था के सदस्य नारायण राजपूत, राज कुमार श्रीवास्तव, आशीष कुमार मिश्र भी शामिल रहे। रोटी बैंक चौतरवा के संस्थापक विक्की गुप्ता ने अपने क्षेत्र वासियों से निवेदन करते हुए कहा कि आप सभी भी रोटी बैंक चौतरवा में जुड़े व सहयोग करे ताकि हम लोग का जो संकल्प है पूरा हो सके हमारा संकल्प है कोई भूखा ना सोए ऐसा लोकतंत्र हो जो भूख से स्वतंत्र हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here