राष्ट्रीय कॉम्बैट कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर रामबाबू पहलवान ने देश का नाम किया रौशन।

0
1167



Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। भारत में लगातार कुश्ती की लोकप्रियता बढ़ती रही है। कुश्ती लड़ने के लिए चुस्ती फुर्ती और दाव पेच के साथ शारीरिक शक्ति का मेल होना बहुत जरूरी है। इस परंपरा को जीवंत रखने के लिए मझौलिया प्रखंड अंतर्गत हनुमान अखाड़ा परसा ने एक ऐसे लाल को जन्म दिया जिसने देश का नाम रौशन कर दिया। उड़ीसा राज्य के पुरी शहर में आयोजित नेशनल कम्बैट कुश्ती प्रतियोगिता के 86 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर मझौलिया प्रखंड के बखरिया पंचायत वार्ड नंबर 7 कुर्मी टोला निवासी रामेश्वर यादव के पुत्र रामबाबू पहलवान ने गोल्ड मेडल जीत कर अपने पंचायत को गौरवान्वित करते हुए देश का नाम रौशन कर दिया। गोल्ड मेडल प्राप्त करने के बाद वापस अपने घर लौट रहे रामबाबू पहलवान का सुगौली स्टेशन पर समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में मुखिया कमल पति देवी पति समाजसेवी एक बालि राम रूपेश मणि शास्त्री
उप मुखिया नगीना यादव भोला साह उपेंद्र साह राजू यादव पूर्व सरपंच मनोज पटेल सरपंच पति पूरण दास लोजपा जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी भाजपा अध्यक्ष प्रिंस चौबे बृजेश यादव अशोक यादव मनोज यादव ने फूलमाला पहनाकर अंग वस्त्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया।रामबाबू पहलवान ने
अपनी जीत का श्रेय अपने पिता रामेश्वर यादव माता कलावती देवी तथा हनुमान अखाड़ा परसा के अध्यक्ष फौजी राणा पहलवान एवं कोच बाबा सुमंत दास मार्गदर्शक भगत सिंह पहलवान , नव नियुक्त रेफरी


विकास पहलवान को देते हुए कहा कि उनका लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रौशन करना है।
समाजसेवी एक बालिराम ने कहा कि रामबाबू पहलवान नेआ बखरिया पंचायत का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखवा दिया है। उसने पुरे पंचायत का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रौशन कर दिया है। समाजसेवी सुजीत रमन, उप मुखिया नगीना यादव, लोजपा जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी , भाजपा अध्यक्ष प्रिंस चौबे , सरपंच पति पूरण दास पूर्व सरपंच मनोज पटेल आदि ने रामबाबू पहलवान को बधाई देते हुए कहा कि बखरिया का लाल रामबाबू पहलवान ने गोल्ड मेडल जीत कर अपने माता-पिता अपने गुरु अपने पंचायत सहित राष्ट्रीय स्तर पर देश को गौरवान्वित कर दिया है। बताते चले की इसी प्रतियोगिता में 60 किलो वर्ग में दिव्यांशु पहलवान ने ब्रांच पदक जीत कर सम्मान बढ़ाया है। बताते चले की पिछले वर्ष हनुमान अखाड़ा परसा अखाड़े के पहलवान भूषण पहलवान ने राष्ट्रीय स्तर पर 52 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था।


नवनियुक्त रेफरी तथा हनुमान अखाड़ा परसा के गुरु विकास सिंह ने अपने पहलवानों की उपलब्धियों पर हर्ष व्यक्त करते हुए सरकार से कुश्ती प्रतियोगिता को जीवंत रखने के लिए सरकारी स्तर पर व्यायाम शाला की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। रामबाबू पहलवान की उपलब्धि पर माता कलावती देवी और पिता रामेश्वर यादव ने कहा है कि उनके पुत्र ने उनका मान सम्मान बढ़ाया है। हम चाहते हैं कि सरकार उसको सुविधा प्रदान करें ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह देश का नाम रौशन कर सके। रामबाबू पहलवान के घर आने पर पंचायत वासियों द्वारा भव्य पैमाने पर स्वागत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here