कश्मीर में हुई 9 मजदूरों की दुर्घटना में मौ*त पर समाजसेवी दिनेश अग्रवाल ने जताया गहरा दुःख।

0
823



Spread the love

बगहा। कश्मीर में हुए 29 मार्च को सड़क हादसे में 9 लोगो की मौत पर वाल्मिकिनगर लोकसभा क्षेत्र के समाजसेवी दिनेश अग्रवाल ने शोक व्यक्त करते हुए बताया कि बिहार में बढ़ती बेरोजगारी के कारण आज श्रमिक मजदूर प्रदेश में जा कर अपना रोजगार कर रहे है वह दुःखद है यदि बिहार में रोजगारी मिलता तो आज यह दिन देखना नही पड़ता। वही उन्होंने बताया कि कश्मीर के रामबाण में 300 फीट गहरे खाई में सवारियों से भरी बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसमे बगहा अनुमण्डल के पिपरासी प्रखण्ड के बहरीस्थान के राजू बीन और हरी बीन, भैसहिया के इंद्रजीत बिन और अवधेश बीन, बगहा दो प्रखंड के नौरंगिया सिरिसिया के रामबेलाश बीन, बगहा एक प्रखंड के नड्डा इनारबरवा के विपिन बिन, रामनगर प्रखंड के बेलौरा के राजन बिन, बगहा हमारे मोहल्ला कैलाशनगर वार्ड नंबर 04 बेचू बिंन के लड़का राजकुमार बिंन और सोहसा के संदीप बीन है। बताया जा रहा है कि सभी एक दूसरे के सगे संबंधी थे। यह बहुत भी दुखदायक घड़ी है मृत के परिवार के प्रति शोक व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here