




मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बैठनिया भानाचक पंचायत के मुखिया आशा देवी प्रतिनिधि दीनानाथ साह ने पंचायत के वार्ड सदस्यों के साथ मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से अपने निवास पर मनाया। इस दौरान उन्होंने मकर संक्रांति के पर्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मकर संक्रांति का पर्व हमें नई ऊर्जा उत्साह एवं आपसी भाईचारा को कायम रखने का संदेश देता है। हम लोगों को भी ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक समाज की सेवा करनी चाहिए तथा गरीब असहाय निर्धन लोगों के बीच जाकर उनकी समस्या का निदान करने का प्रयास करना चाहिए।
यही हम सब जनप्रतिनिधियों का पावन कर्तव्य है मुखिया प्रतिनिधि दीनानाथ साह ने कहा कि पंचायत के विकास के साथ-साथ जनकल्याण और मानव सेवा भी करना हम लोगों परम कर्तव्य है । इस मौके पर उप मुखिया कृष्णा महतो , संतोष कुमार तिवारी, शिवराज चौधुर , गोबिंद बैठा , अमरेंद्र राम , अनिल कुमार शर्मा , योगेंद्र राम , अकलेश कुमार यादव , चुमन यादव , काशी यादव , राजू गिरी , राजदेव माझी , लक्ष्मण राम , कमलेश ठाकुर , बबलू कुमार आदि वार्ड सदस्य एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे ।