महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरों को मिल रहा है रोजगार, अब परदेश जाने की जरूरत नहीं।

0
599



Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट.

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत अमवा मझार पंचायत के जोरा सरेह टाली नहर पईन में समिति सदस्य राजकुमार चौधरी द्वारा सफाई कार्य कराया जा रहा है। समिति सदस्य राजकुमार चौधरी ने बताया कि टाली नहर पइन में सफाई के अभाव में खर पतवार जम गए थे।जिससे जल बहाव में कठिनाई होती थी। जिसके कारण फसलों में पटवन करना काफी कठिन हो जाता था। मनरेगा योजना से जॉब कार्ड धारी मजदूरों द्वारा सफाई कार्य कराया जा रहा है।
इधर अमेरिका माझी , रामलाल माझी, मुन्ना माझी , सोना लाल माझी , हरिलाल माझी , नगीना महतो, अलीराज देवान , महंत साह , गणेश साह , उस्मान अंसारी , शिवचंद्र माझी , जीउत महतो आदि जॉब कार्ड धारी मजदूरों ने बताया कि मनरेगा योजना से काम मिलने के कारण उनको परदेश जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है।

अब गांव में ही रहकर रोजी-रोटी उपलब्ध हो रहा है। पी ओ नीरज कुमार पांडे ने बताया कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत जॉब कार्ड धारी मजदूरों को सरकार द्वारा निर्देशित योजना के आधार पर कार्य उपलब्ध कराया जा रहा है। इस कार्य की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here