




बगहा/चौतरवा। शारदीय नवरात्र के महा अष्टमी रविवार की रात मां बहुरहिया स्थान के परिसर में निशा पूजा के अवसर पर पतिलार पंचायत की मुखिया पायल कुमारी ने दीपोत्सव का आयोजन किया। जिसमें 2100 दीप जलाया गया। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक कुमार मिश्र , पूजा कमेटी के अध्यक्ष सुभाष प्रसाद और कोषाध्यक्ष शशि प्रसाद ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मां बहुराहिया स्थान परिसर में निशा पूजा और दीपोत्सव का आयोजन किया गया । पंचायत के मुखिया के साथ महिलाओं ने मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्ज्वलित किया। आचार्य कमलेश मिश्र ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया । अभिषेक मिश्र ने बताया कि जब जब भक्तों पर कष्ट आता है ।
तब तब माता विभिन्न रूपों में अवतरित होकर अत्याचारियों का वध करती है। भक्तों को अभयदान देती है और भय से मुक्त होने पर भक्त खुशी के माहौल में माता की पूजा और दीपोत्सव मनाते हैं । पूजा समिति में सक्रिय सदस्य काजू प्रसाद और अशोक राव आदि ने बताया की पूरे गांव से महिलाएं और कन्याएं आकर दीप प्रज्ज्वलित करती है ।वही पंचायत स्तरीय आपदा मित्रों की पूरी टीम दशहरा के प्रथम दिन से ही व्यवस्था में जुटे हुए हैं। आपदा मित्र अभिनंदन कुमार, दुर्गेश कुमार,हरिओम शुक्ला सुरक्षा और विधि व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का भरपुर सहयोग दे रहे हैं।