28 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ क्रेटा कार जप्त, चालक मौके से फरार।

0
1084



Spread the love

बगहा/चौतरवा। शराब तथा उसके कारोबारियों के बिरुद्ध बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव के दिशा निर्देश पर लगातार छापेमारी की जा रही है। वही बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना की पुलिस को शराब की बड़ी खेप लाने की जैसे ही सूचना मिली टीम गठित कर वाहन जांच शुरू किया गया। उसी क्रम में उजला रंग का क्रेटा कार तेज रफ्तार से आता देख पुलिस ने रोकने का प्रयास किया किन्तु पुलिस देख कार चालक तेज गति से भागने का प्रयास किया पुलिस ने भी कार का पीछा किया जिसमे शराब लदी कार ओभर लोड होने के कारण गड्ढे में गिरा तभी कार का चक्का ब्लास्ट हो गया अनियंत्रित कार गड्ढे में जा गिरी तब तक पुलिस मौके पर पहुँच कर देखा तो कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया और कार की तलाशी ली गई तो कार्टून में रखे शराब व कार को जप्त करते हुए थाना लाया गया।

मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि बुधवार की अहले सुबह सूचना मिली की शराब की बड़ी खेप के साथ उजला कलर की क्रेटा कार में जा रही है। जिसको लेकर गठित टीम के देख रेख थाना क्षेत्र के धनहा रतवल मुख्य मार्ग के रोहुआ नाला के समीप तलाशी शुरू की गई। गठित टीम में एसआई अशोक कुमार शाही व एएसआई दिलीप तिवारी के साथ पुलिस बल मौजूद रही। वही कार में रखे 28 कार्टून अंग्रेजी शराब को जप्त किया गया है तथा चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here