फूललीडुमर प्रखंड अंतर्गत दर्जनों जगहों पर मां शारदे की पुजा बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है।

0
21



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला के फूली डूमर प्रखंड अंतर्गत दर्जनों जगहों पर सरकारी विद्यालयों गैर सरकारी विद्यालयों प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं के अलावे गांव घर पर भी काफी संख्या में लोगों के द्वारा मां शारदे की पुजा बड़े बड़े पंडालों को सजाते हुए गाजे बाजे के साथ मनाया जा रहा है खास कर हर जगहों पर युवा छात्रों के द्वारा मां सरस्वती की पुजा मनाने को लेकर देखा गया प्लस टू उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय के खेल मैदान पर खेसर बाबू टोला के नवयुवक संघ के द्वारा बड़ी धूमधाम से बड़े पंडाल को बनाते हुए मां शारदे का पूजा अर्चना किया जा रहा है वही हिमालयन अकैडमी खेसर , संत विनोबा अकादमी भितीया, मार्शल अकादमी खेसर , संत मेरीस पब्लिक स्कूल खेसर, धर्मवीर पब्लिक स्कूल फूली डूमर, प्लस टू उच्च विद्यालय फूली डूमर, खेसर मुख बाजार बजरंगबली चौक के पास , इसके अलावा भी प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों जगहों पर शारदे की पूजा को लेकर चारों ओर भक्ति का माहौल देखा गया पूजा समिति के युवाओं द्वारा देर शाम तक पूजा पंडाल के स्थान तक मूर्ति को ले जाते भी देखा गया कई जगहों पर भव्य एवं आकर्षक मां की मूर्ति सजाया गया था प्रसाद के रूप में गाजर मिश्रीकंद सेव सुनीता बैर केला जलेबी आदि मिश्रण का प्रसाद भी हर जगह पर आए हुए श्रद्धालुओं को युवा समितियां के द्वारा वितरण भी किया गया इस दौरान फूली डूमर थाना के पुलिस प्रशासन एवं खेसर थाना के पुलिस प्रशासन, अपने-अपने क्षेत्र में हो रहे मां शारदे की पूजा को लेकर काफी चौकस पुलिस बल जवानों के साथ भ्रमण कर रहे थे एवं कई प्रकार के निर्देश भी युवा समिति के लोगों को दिया भी जा रहा था इस दौरान विद्यार्थियों में विशेष उत्साह भी देखा गया जो विद्या प्राप्ति की कामना के साथ मां सरस्वती की पूजा के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित देखा गया कई जगहों पर छोटा-मोटा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराई जा रहे हैं आज से ही इस बसंत पंचमी के अवसर पर अभी गुलाल का भी युवाओं के द्वारा एक दूसरे को लगाकर कई जगहों पर होली गाने का भी आगाद किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here