



जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर:- वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां भैंस पहुंचाने के लिए निकले एक व्यक्ति के रहस्यमय ढंग से लापता होने के बाद उनकी पत्नी ने अपहरण और हत्या की आशंका जताते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस घटना से इलाके में दहशत और चर्चा का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवका टोला निवासी बसंती देवी, पति प्रेम भगत ने वाल्मीकिनगर थाना में आवेदन देकर बिसहां छह आरडी निवासी बुधई मियां सहित तीन लोगों के खिलाफ उनके पति को अगवा करने का आरोप लगाया है। आवेदन में बसंती देवी ने बताया है कि बीते 19 जनवरी को बुधई मियां नेपाल के एक परिचित के पास भैंस पहुंचाने की बात कहकर उनके पति प्रेम भगत को साथ ले गए थे। आवेदन के मुताबिक बुधई मियां ने नेपाल के पत्थरकला निवासी साधु यादव के माध्यम से उनकी भैंस बिकवाई थी। इस कार्य में बुधई मियां के साथ उसका करीबी श्याम भी मौजूद था। भैंस को जंगल के रास्ते चुलभट्टा नदी तट तक पहुंचाना था। भैंस के हिंसक होने के कारण बुधई मियां ने अतिरिक्त मदद के लिए प्रेम भगत के अलावा नवका टोला निवासी छोटेलाल कुशवाहा, सोहन कुशवाहा और दिलीप धांगड़ को भी साथ चलने के लिए बुलाया। बसंती देवी ने बताया कि अगले दिन भैंस को राधा कृष्णा मंदिर के पास बंधा हुआ पाया गया। इसके बाद बुधई मियां नदी के रास्ते नेपाल चला गया, जबकि छोटेलाल, सोहन और दिलीप जंगल के रास्ते अपने घर लौट आए। लेकिन प्रेम भगत वापस नहीं लौटे। काफी खोजबीन के बावजूद जब उनके पति का कोई अता-पता नहीं चला, तब परिजनों की चिंता और आशंका बढ़ गई।
पीड़िता बसंती देवी ने आवेदन में स्पष्ट रूप से आशंका जताई है कि उनके पति को साजिश के तहत बुधई मियां, साधु यादव और श्याम ने मिलकर अगवा किया और उनकी हत्या करा दी है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि बुधई मियां सहित अन्य आरोपी से सख्ती से पूछताछ कर उनके पति को जल्द से जल्द बरामद कर सच्चाई सामने लाई जाए। इस मामले में वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। लापता व्यक्ति की तलाश के लिए संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है और जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस इस रहस्यमय घटना की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है। वहीं, इस घटना के बाद पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में भी भय व चिंता का माहौल बना हुआ है।










