



मवेशियों को गंडक नदी के रास्ते नेपाल ले जाने के क्रम में वन कर्मियों को देख भागे पांच लोगों में चार पहुंचे घर, एक का अभी तक अता पता नहीं
जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर:- थाना क्षेत्र के नवका टोला निवासी प्रेम कुशवाहा के बीते चार दिनों से लापता होने के मामले में परिजनों का सब्र जवाब दे गया। गुरुवार को पीड़ित परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने वाल्मीकिनगर थाना परिसर में धरना देकर पुलिस से त्वरित कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग की। परिजन अपने प्रियजन की सकुशल बरामदगी को लेकर इंसाफ की गुहार लगाते नजर आए। प्रेम कुशवाहा की पत्नी बसंती देवी ने थाना में आवेदन देकर अपने पति के गुम होने की सूचना (सनहा) दर्ज कराई है। आवेदन में उन्होंने बताया कि उनके पति मवेशियों की खरीद–बिक्री का कार्य करते हैं। इसी सिलसिले में बीते सोमवार की शाम वह अपने छोटे भाई छोटेलाल कुशवाहा, मित्र बुधई मियां, दिलीप धांगड़ और सोहन कुशवाहा के साथ एक भैंस को चुलभट्टा जंगल के रास्ते नेपाल ले जा रहे थे। बसंती देवी के अनुसार, जंगल के रास्ते में वन कर्मियों द्वारा टॉर्च जलाकर रोकने की आवाज दी गई। इससे घबराकर सभी लोग भैंस को वहीं छोड़कर अलग–अलग दिशा में भागने लगे। बाद में उनके साथ गए सभी लोग अपने–अपने घर लौट आए, लेकिन प्रेम कुशवाहा घर नहीं पहुंचे। इस संबंध में बुधई मियां ने उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी। परिजनों ने आशंका जताई है कि घटनास्थल के पास नदी होने के कारण कहीं प्रेम कुशवाहा उसमें डूब तो नहीं गए। बसंती देवी ने बताया कि उनके पति को तैरना नहीं आता था, जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई है। वहीं यह आशंका भी जताई जा रही है कि कहीं उनके साथ कोई अनहोनी तो नहीं हो गई। चार दिन बीत जाने के बावजूद प्रेम कुशवाहा का कोई सुराग न मिलने से परिवार में मातम का माहौल है। धरने पर बैठे परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से नदी में खोज अभियान तेज करने, वन क्षेत्र में गहन सर्च ऑपरेशन चलाने और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच करने की मांग की। परिजनों का कहना है कि यदि समय रहते सघन तलाशी ली जाती तो अब तक कोई न कोई जानकारी मिल सकती थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि मामले में सनहा दर्ज कर ली गई है और पुलिस सभी संभावित बिंदुओं पर जांच कर रही है। नदी, जंगल और आसपास के इलाकों में खोजबीन की जा रही है। वन विभाग से भी समन्वय स्थापित किया गया है ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके। फिलहाल प्रेम कुशवाहा की तलाश जारी है, लेकिन चार दिनों से कोई जानकारी न मिलने के कारण परिजन बेहद परेशान हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द उनके पति का पता लगाया जाए, ताकि परिवार को राहत मिल सके और सच्चाई सामने आ सके। संवाद प्रेषण तक एसडीपीओ,सीओ के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर प्रेम कुशवाहा के तलाश में जुट गई है।










