



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला के प्रखंड फुल्लीडुमर अंतर्गत केंदुआर पंचायत के डोमो कुमारपुर में माघी काली पूजा के अवसर पर नाटक मंच सह संस्कृति कार्यक्रम का उद्घाटन फूललीडुमर प्रखंड के उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य सह बिहार प्रदेश जिला परिषद संघ के अध्यक्ष विश्वजीत दीपांकर के द्वारा दीप प्रज्वलित एवं फिता काटते हुए किया गया है। इस समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जीप सदस्य सह संघ के प्रदेशाध्यक्ष विश्वजीत दीपांकर ने कहा कि क्षेत्रमे केवल डोमो कुमारपुर में ही नहीं आसपास के क्षेत्र में स्थापित माघी काली मंदिर के प्रति लोगों को असीम श्रधा है।

यहां प्रति वर्ष सामाजिक सौहार्द पूर्ण वातावरण के बीच पुजा और मेरा का आयोजन होता है इसके लिए पुजा समिति व ग्रामीण बधाई के पात्र हैं । साथ ही ग्रामीण परंपराओं का अभिन्न अंग माना जाता है निश्चित रुप में इस धरोहर को हमें जिंदा रखने की जरुरत है ।नाटक से समाज को मनोरंजन और नयी दिशा मिलती है । ग्रामीण कला कारों को अपने अभिनय को प्रदर्शित करने को लेकर अवसर मिलता है ।इस दौरान चंबल का दादा नाटक मंच देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ जाती है इस मोके पर पुजा समिति के अध्यक्ष बालमुकुंद राव , सचिव जयनंदन यादव , कोषाध्यक्ष किशोर यादव ,ब्रजेश यादव ,अशोक यादव ,अमर यादव ,,संजय रावत ,अबध राम ,जितेश कुमार,सोनू कुमार ,रोहीत शर्मा,सहीत अन्य लोग मौजूद थे।










