माघ मेले में गुम हुई 18 वर्षीय युवती का अभी तक नहीं मिला कोई सुराग, मां का रो-रो कर हुआ बुरा हाल।

0
98



Spread the love

गोपालगंज से अपने माता-पिता के साथ त्रिवेणी संगम में स्नान करने वाल्मीकिनगर आई थी मानती

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह

बेतिया/वाल्मीकिनगर:- माघ मौनी अमावस्या मेले में स्नान के लिए आए गोपालगंज जिले के गोपालगंज थाना अंतर्गत चौरांव गांव निवासी हरेंद्र माझी की 18 वर्षीय पुत्री मानती कुमारी रविवार को अपने परिवार से बिछड़ गई, जिसका आता पता 24 घंटे के बाद भी नहीं लग सका है। मां इंदु देवी पिता हरेंद्र माझी अपने परिजनों के साथ पिछले 24 घंटे से अपनी बेटी को ढूंढते ढूंढते परेशान होने के बाद सोमवार की सुबह तीन आरडी पुल चौक के पास अपनी आपबीती सुनाते हुए रो-रो कर बार-बार बेहोश हो जा रहे थे। हरेंद्र मांझी ने बताया कि त्रिवेणी संगम तट पर स्नान करने के बाद वापस आने के क्रम में ज्यादा भीड़ होने के कारण मेरी बेटी भीड़ में कहीं गुम हो गई। कुछ दूर आने के बाद पता चला कि वह हम लोगों के साथ नहीं है। उसके बाद हम लोगों ने ढूंढना शुरू किया। 24 घंटे बीत गए लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला है। घर पर भी फोन करके पता किया गया है। वह घर पर भी नहीं पहुंची है। ग्रामीणों ने लड़की का पता लगाने के लिए पुलिस सहयोग ध्वनि विस्तार यंत्र से उद्घोषणा करने की बात कही। पुलिस का सहयोग अगर मिलता है तो लड़की का पता बहुत जल्द मिल जाएगा। वहीं थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमार ने बताया कि लड़की के गुम होने की सूचना अभी थाना को प्राप्त नहीं हुआ है। परिजनों द्वारा आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। उधर गुम हुई मानती की मां इंदु देवी बिना बेटी के मिले घर वापस जाने के लिए भी तैयार नहीं हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here