



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। जिले के फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत तेलिया पहाड़ पंचायत के नैंगांय गांव में एक दुधारु भैंस को विसेला सर्प के काट लेने से मोके पर ही भैंस की हो गयी मृत्यु पशुपालक बबीता देवी द्वारा बताया गया की खुशी प्रिया जीविका महिला ग्राम संगठन के अंतर्गत विष्णु स्वयं सहायता समूह जुड़ी हुई हूं 40000 चालीस हजार रुपये रीन लेकर एंव घर से दस हजार रुपए और लगा कर एक माह पूर्व में रोजगार हेतु दुधारू पशु भैंस लेने का काम किया गया था इस बाबत भ्रमण शील पशुपालन चिकित्सा पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह को जानकारी देने का काम किया गया पुछने पर बताया गया की विभाग से सहायक मारने का कोई प्रवधान नहीं है।










