



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र मुख्य सड़क खेसर रामपूर के मुख बाजार फुल्लीडुमर यूको बैंक के ,समीप शुक्रवार को एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने सड़क किनारे मोटरसाइकिल रोक कर 40 वर्षिय बिरेंद्र चौधरी अपने तीन वर्षिय पुत्र मोनु कुमार को लेकर एक नस्ता दुकान के पास नास्ता लेने लगा की इसी बिच विपरीत दिशा से एक मोटरसाइकिल चालक तेज रफ्तार में आकर जोरदार धक्का मार दिया। जिससे बिरेंद्र चौधरी गंभीर रुप से जख्मी हो गया और तीन वर्षिय पुत्र मोनु कुमार भी जख्मी हो गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमार में पिता पुत्र का प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर के द्वारा बिरेंद्र चौधरी का गंभीर स्थिति को देखते हुए शदर अस्पताल बांका रेफ़र कर दिया। जहां इलाज के दौरान बिरेंद्र चौधरी की मृत्यु हो गई। वहीं पुत्र का इलाज फुल्लीडुमर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में चल रहा है मोटरसाइकिल चालक भागने में सफल रहा। वहीं फुल्लीडुमर थाना के पुलिस के द्वारा घटना स्थल पर से मोटरसाइकिल को जप्त करतें हुए थाना लाया गया है। थानाध्यक्ष गुलशन कुमार ने बताया की मोटरसाइकिल के चालक के बारे में पता लगाया जा रहा है। साथ ही मृतक के परीजनो के द्वार आवेदन प्राप्त होते ही कानुनी कार्यवाही की जायेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बिरेंद्रा चौधरी अमरपुर थाना क्षेत्र के कुमरखाल गांव का निबासी बताया जा रहा है। जो फुल्लीडुमर बाजार में एक किराये के माकान में रह कर ठेला पर नास्ता बेच कर अपने परीवार का भरण-पोषण कर जीवन यापन चला रहा था। मृतक को दो पुत्र बताया जा रहा है बड़े का नाम मयंक राज एवं छोटे का नाम मोनू कुमार बताया गया है। घटना की सुचना परीजनों को मिलते ही चीख पुकार सुरु हो गया था।










