



जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर :- अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य वाल्मीकिनगर (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शुक्रवार को विशेष कैंप का आयोजन किया गया। ताकि गर्भवती महिलाओं को विशेष जांच सेवा व उचित परामर्श प्रदान किया जा सकें। जच्चा-बच्चा के सुरक्षा के लिए गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व जांच कराना आवश्यक है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगाकर चिकित्सक द्वारा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई। साथ ही उच्च जोखिम गर्भधारण महिलाओं की पहचान कर उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया। मौके पर उपस्थित चिकित्सक डॉक्टर सीमा गिरी ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ उन्हें बेहतर परामर्श देना है। अत्यधिक रक्तस्त्राव से महिला की जान जाने की संभावना सबसे अधिक होती है। प्रसव पूर्व जांच में यदि खून की कमी होती है तब ऐसी महिलाओं को आयरन की गोली के साथ पोषक पदार्थों के सेवन के विषय में सलाह भी दी जाती है। इस अवसर पर 30 से ज्यादा गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। स्वास्थ्य जांच शिविर में गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर दवा उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, यूरीन, हिमोग्लोबिन सहित अन्य प्रकार की जांच की गई। जांच के बाद गर्भवती महिलाओं को खान पान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई। साथ ही भारी वजन से परहेज बरतने एवं अधिक मात्रा में पानी पीने की बात कही गई।
योजना का उद्देश्य उद्देश्य
गर्भवती महिलाओं को घर के नजदीक ही सभी प्रसव पूर्व स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना, जोखिम की प्रारंभिक पहचान को आसान बनाना है। प्रत्येक माह की नौ तारीख को स्वास्थ्य केंद्रों पर सुरक्षित मातृत्व शिविर आयोजित किए जाते हैं।










