



बेतिया मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।।
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र में आयोजित एम एस चाँद नाइट सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दूधिया रोशनी में खेला गया। जिसने खेल प्रेमियों को देर रात तक रोमांचित रखा। खिताबी मुकाबला गुरचुरवा क्रिकेट क्लब और मझौलिया अमर ज्योति टीम के बीच खेला गया। जिसमें गुरचुरवा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच का उद्घाटन प्रभावती शिशु हेल्थ केयर मझौलिया के निदेशक शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आर कुमार अनुपम, ग्रीन लाइफ हॉस्पिटल के डायरेक्टर चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर सहजाद आलम बेतिया दाँत अस्पताल के निदेशक डेंटिस्ट डॉ. मिनहाज कलीम खान, आसमा हेल्थ केयर के निदेशक डॉ. अमीर आलम, मझौलिया पंचायत के मुखिया सत्य प्रकाश एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष कमल मुखिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल भावना और अनुशासन के साथ खेलने का संदेश दिया। टॉस जीतकर अमर ज्योति की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 14 ओवरों में अमर ज्योति की टीम 8 विकेट खोकर मात्र 57 रन ही बना सकी। गुरचुरवा क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए अमर ज्योति के बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने का अवसर नहीं दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरचुरवा क्रिकेट क्लब की टीम ने संयमित और आक्रामक बल्लेबाजी का बेहतरीन मिश्रण दिखाया। टीम ने 9.1 ओवर में ही 60 रन बनाकर 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। जीत के बाद गुरचुरवा टीम के खिलाड़ियों और समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला। मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विक्की कुमार को मैन ऑफ द मैच और पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल के लिए गोलू खान को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

स्कोरर की जिम्मेदारी चंदन शर्मा ने निभाई, जबकि अंपायर की भूमिका नीरज कुमार शर्मा और सद्दाम सवारी ने निष्पक्ष रूप से निभाई। मैच की आकर्षक कमेंट्री एहसान आलम, विजय कुमार और नूरैन अहमद ने हिंदी एवं भोजपुरी भाषा में की, जिससे दर्शकों का उत्साह दोगुना हो गया। अपने संबोधन में डॉ. आर कुमार अनुपम ने खिलाड़ियों को खेल को करियर और स्वस्थ जीवन का माध्यम बताते हुए अनुशासन एवं मेहनत पर जोर दिया। वहीं डेंटिस्ट डॉ. मिनहाज कलीम खान ने प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल युवाओं को नशे और गलत रास्तों से दूर रखता है। मझौलिया मुखिया सत्य प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि खेल से आपसी भाईचारा, एकता और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है, ऐसे आयोजनों को निरंतर बढ़ावा दिया जाना चाहिए। इस दौरान आगंतुक अतिथियों ने भी खेल के महत्व पर प्रकाश डाला। तथा सभी खिलाड़ियों से परिचय पात्र करते हुए उनको बधाई दी। गौरतलब हो कि एम .एस चाँद क्रिकेट क्लब के सदस्यों ने सभी आगंतुक अतिथियों का शाल उढ़ाकर सम्मानित किया । मौके पर अली शेर खान,चाँद बाबू, अरबिंद शर्मा, सरफुदिन्न आलम, अवरोज खान,
मोहम्मद मोजाहिद आलम, नीतीश कुमार, शशि भूषण शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।










