प्रधान सचिव से आश्वासन मिलने के बाद वनकर्मियों ने अपनी हड़ताल स्थगित की।

0
463



Spread the love

वनकर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर 5 जनवरी के बाद संघ करेगा निर्णय

प्रधान सचिव के आश्वासन के बाद 31 दिसंबर से होने वाले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर लगी रोक

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मीकिनगर:-वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल एक, दो और तीन के दैनिक वेतन भोगी वनकर्मियों की वेतन बढ़ोतरी और अन्य समस्याओं को लेकर 31 दिसंबर से होने वाला अनिश्चितकालीन हड़ताल को तत्काल वनकर्मी संघ के अध्यक्ष अजय राम के द्वारा बैठक कर सबको वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए, स्थगित कर दिया गया है। 26 दिसंबर को सभी वनकर्मियों के साथ बैठक कर संघ के अध्यक्ष अजय राम ने बताया कि वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने पश्चिमी चंपारण के वन संरक्षक सह निदेशक डॉक्टर नेशामणि वन प्रमंडल दो के डीएफओ विकास कुमार अहलावत के साथ गोवर्धना वन क्षेत्र में बातचीत हुई थी। प्रधान सचिव द्वारा आश्वासन दिया गया की 31 दिसंबर से पूर्व 2 से ₹3000 प्रति माह बढ़ोतरी के साथ सभी वनकर्मियों का बकाया रुपया खाते में भेज दिया जाएगा।

प्रधान सचिव ने सभी वनकर्मियों को कहा कि आप ईमानदारी पूर्वक काम करें। आपका बकाया पैसा आपके खाते में भेज दिया जाएगा। इसलिए संघ के जिला मंत्री जयप्रकाश तालुकदार, उपाध्यक्ष हेमराज पटवारी संघर्ष मंत्री अमरेश यादव ने प्रधान सचिव द्वारा दिए गए आश्वासन को मानते हुए 31 दिसंबर से होने वाले अनिश्चितकालीन हड़ताल को स्थगित कर दिया है। संघ के सदस्यों ने कहा कि यदि 31 दिसंबर से पूर्व हमारे बकाया राशि बढ़ोतरी के साथ भुगतान नहीं होता है, तो 5 जनवरी को संघ पुनः बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार करेगा। वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मीयों की 31 दिसंबर से शुरू होने वाली हड़ताल 05 जनवरी तक स्थगित हो गई है। 31दिसंबर से हड़ताल शुरू होने वाली थी लेकिन प्रधान सचिव से चर्चा होने के बाद हड़ताल फिलहाल स्थगित कर दी गई है। संगठन के पदाधिकारियों की मुलाकात प्रधान सचिव से हुई थी। उन्होंने मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया है। इसके चलते संगठन के आह्वान पर हड़ताल स्थगित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here