



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला के प्रखंड फुली डूमर अंतर्गत ग्राम पंचायत तेलिया पहाड़ पंचायत सरकार भवन में मुखिया विनय कुमार सिंह के अध्यक्षता में प्रशासन गांव की ओर बैठक आयोजित की गई आज के इस प्रशासन गांव की ओर के शिविर में सभी विभाग के स्टॉल लगाए गए थे जिसमें जिला ग्रामीण विकास अभिकरण बांका के आदेश के आलोक में सरकारी लोक कल्याणकारी योजनाओं को को गांव तक पहुंचने को लेकर प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित किया गया भीषण ठंड को लेकर इस शिविर में बहुत से विभाग के कर्मचारी उपस्थित नहीं हो पाए पंचायत के लोग भी ठंड में कम संख्या में उपस्थित हो सके आयोजित शिविर में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शशि कुमार सिंह पंचायत सचिव नंदकिशोर पंडित कृषि समन्वयक जियाउल मुस्तफा राजस्व कर्मचारी शत्रुघन कुमार बिजली विभाग से मानव बल देवेंद्र प्रसाद यादव पंचायत रोजगार सेवक भास्कर मंडल आवास सहायक कुणाल प्रधान किसान सलाहकार सदानंद पंचायती राज डाटा ऑपरेटर मोहम्मद मामून आलम विकास मित्र के रूप में बिना कुमारी टोला सेवक मुकेश कुमार स्वच्छता पर्यवेक्षक बंटी कुमार इसके अलावे पंचायत के सभी वार्ड के वार्ड सदस्य गण आज के इस शिविर में उपस्थित थे प्रशासन गांव की ओर के संबंध में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की यह योजना चलाई गई सरकार के द्वारा गांव के हर व्यक्ति को सरकार के लाभकारी योजना के संबंध में जानकारी देने को लेकर लगाई गई है साथ जो लोग वंचित हैं वह लोग इस शिविर के माध्यम से अपनी बात को रखते हुए लाभ ले सकते हैं।










