



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला के फुल्लीडुमर थाना के पुलिस द्वारा गुरुवार के मध्य रात्रि में थाना क्षेत्र के तीन अलग अलग जगहों पर छापामारी करते हुए तीन कोर्ट से निर्गत गिरफ्तारी वारंट के आलोक में गिरफ्तार करने में सफलता पाई गयी है ।जिसमें थाना क्षेत्र के धुसरी गांव से राजा राम यादव,एवं सगे भाई वशिष्ठ यादव,दोनों पिता अंविका यादव,इटहरी गांव से पवन यादव सभी तीनों को घर पर से ही गिरफ्तार किया गया है थाना अध्यक्ष गुलशन कुमार ने बताया कि इस छापामारी में थानाध्यक्ष सहीत सहायक दरोगा मनीष कुमार सिंह ,शरद श्रीकांत एवं पुलिस बल साथ थे सभी गिरफ्तार वारंटी कै सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए पुलिस अभिरक्षा में बांका न्यायालय भेज दिया गया है।










