



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर प्रखंड के उत्तरी कोझी पंचायत पडाव चक गांव में वर्ष 25/26 को लेकर किसान समुह पौधा संरक्षण परामर्श योजना सावधान संरक्षण को लेकर संयोजक सहायक निदेशक पौधा संरक्षण बांका के सौजन्य से द्वितीय सत्र किशान पाठशाला का आयोजन किया गया इस दौरान पाठशाला में जानकारी तकनीकी सहायक मयंक कुमार द्वारा बीज टिकाकरण,फफुंद जनित रोग , मिट्टी जनित किट के लिए नाइट्रोजन, ट्राईकोडर्मा उपयोग करने की विधि,विजो उपचार , उन्नत विज ,के साथ साथ विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी पाठशाला में उपस्थित किसानों को दिया गया।










