जिला बांका शिक्षा से जुड़े पदाधिकारी हसन साहेव के द्वारा प्राथमिक विद्यालय पुरानी लिया का किया निरीक्षण बाद 10+2 विधालय खेसर में किया चेतना सत्र की बैठक।

0
91



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर प्रखंड क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय पुरानी राता विधालय में बुधवार को दिन के करीबन एक बजे निरीक्षण करने पहुंचे निरीक्षण के दौरान विधालय में शिक्षीको उपस्थित पंजी का किया निरीक्षण ,सभी शिक्षक उपस्थित पायेगये,विधालय के साभ सफाई रसोई कमरे की साफ , सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया कमजोर बच्चों पर विशेष निगरानी के साथ पठन पाठन पर विशेष बल देने को कहा गया बच्चों की कम उपस्थिति पर पर प्रभारी को नामांकन के आधार पर बच्चों के उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने को कहा गया कमरे के कमी के कारन बच्चों को वर्ग वार पढ़ाई नहीं हो पाने के कारन प्रभारी ने अपनी बातों से पदाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया एक कमरे में आंगनबाड़ी केंद्र चलाएं जाने की भी बात कही गयी है जिसे सिध्र खाली करा देने का आश्वासन हसन साहेल के द्वारा दिया गया है कुछ कमी को शीघ्र पुरा कर लेने का निर्देश दिया गया इसके बाद 10+2 विधालय खेसर में चेतना सत्र के। बैठक में उपस्थित होकर विधालय के प्राचार्य को कयी आवश्यक निर्देश देते हुए बताया गया की 9/30 से 10 बजे के अंदर ध्वनी विस्तार के साथ घंटी बजाने की बात कही गयी विषय वार जब शिक्षक वर्ग जाये तो अपना नाम और समय बोंड में अंकीत अवश्य अंकित करें।शिक्षीको की उपस्थिति अनिवार्य रूप से हो इसके साथ ही कमी आवश्यक निर्देश प्राचार्य को दिया गया छात्राओं और छात्र की उपस्थिति कम पायी गयी इस पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया नहीं तो कार्यवाही करने की बात कही गयी है ।हसन साहेल के साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी फुल्लीडुमर मनोज प्रभाकर भी साथ थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here