नशा मुक्त दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली।

0
103



Spread the love

जिला व्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मीकिनगर:- राजकीय बाल विद्या केंद्र वाल्मीकिनगर के छात्र-छात्राओं के द्वारा बुधवार को नशा मुक्त दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली। रैली का नेतृत्व प्रधान शिक्षिका सुनीता कुमारी ने किया। विद्यालय के सैकड़ों छात्र- छात्राओं ने इसमें बढ़-चढ़कर इस जागरूकता रैली में हिस्सा लिया। रैली में शामिल बच्चों ने वाल्मीकिनगर के चौक- चौराहे सहित मुख्य मार्गों से गुजरते हुए पूरे इलाके में लोगों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक किया।शिक्षक उदय नारायण के मार्गदर्शन मे छात्रों ने नारे लगाए
नशा है बर्बादी की राह, उसे छोड़ चुनें जिंदगी की राह।
सभी शिक्षकों व छात्रों ने मिलकर नशामुक्त समाज का संदेश दिया। इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि युवाओं में बढ़ती नशाखोरी समाज के लिए गंभीर खतरा है। रैली का उद्देश्य युवाओं सहित आमजन को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और समाज में नशामुक्ति का संदेश प्रसारित करना है। रैली के दौरान स्कूली बच्चे पोस्टर, बैनर और नारे लगाकर लोगों को नशे से दूर रहने की अपील की।
समाज को बर्बाद कर देता नशा

रैली को संबोधित करते हुए प्रधान शिक्षिका सुनीता कुमारी ने कहा कि नशा सिर्फ एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को बर्बाद कर देता है। उन्होंने बताया कि युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से बचाना हम सभी की प्राथमिकता है। इस दिशा में सभी स्कूलों, पंचायतों और सामाजिक संगठनों को भी सक्रिय भूमिका निभानी होगी।

मौके पर शिक्षक बच्चा प्रसाद, सतीश कुमार सिंह, उदय नारायण, वीणा कुमारी, इंदू कुमारी, आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here