मझौलिया में 1 किलो 200 ग्राम वजन के नवजात शिशु को मिला जीवन दान।।

0
90



Spread the love

परिजनों ने डॉक्टर और उनके पूरी टीम के प्रति किया आभार व्यक्त।।

बेतिया /मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।।

बेतिया/मझौलिया। प्रभावती शिशु केयर मझौलिया में प्रखंड क्षेत्र के जौकटिया वार्ड 15 निवासी रवि कुमार की पत्नी शोभा देवी का नवजात शिशु डॉक्टर आर. कुमार अनुपम के कुशल देखरेख में 1 किलो 200 ग्राम वजन के नवजात शिशु का सफलतापूर्वक उपचार किया गया। अत्यंत कम वजन और नाजुक स्थिति में जन्मे इस शिशु को जीवनरक्षक देखभाल की आवश्यकता थी। शिशु केयर के विशेष नवजात इकाई में डॉक्टर अनुपम और उनकी टीम ने दिन-रात प्रयास करते हुए बच्चे की स्थिति को धीरे-धीरे स्थिर किया। आधुनिक उपकरणों, समय पर उपचार और सतत निगरानी की बदौलत शिशु ने उल्लेखनीय सुधार दिखाया और अब पूरी तरह स्वस्थ है।


नवजात के स्वास्थ्य लाभ की खबर से परिवार समेत पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। परिजनों ने डॉक्टर आर. कुमार अनुपम और और उनके पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके समर्पण और समय पर मिले उपचार के कारण ही बच्चे को नई जिंदगी मिल सकी है। डॉ.और उनके टीम ने भी शिशु के स्वस्थ होने पर प्रसन्नता जताई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here