



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका ज़िला अंतर्गत फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र रामपुर खेसर मुख्य सड़क विधुत सबस्टेशन और जीपीएस स्कूल के बिच संध्या करीबन लगभग छह बजे संग्रामपुर निवासी विनय शेखर अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से बेलहर खेसर फूललीडुमर होते हुए रामपूर की ओर जा रहे थे इसी बिच फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के तेलिया नवटोलिया निवासी विकास यादव भैंस खरीद कर बछड़ा सहीत जा रहा था की स्कूटी चालक संग्रामपुर निवासी विनय शेखर अपना संतुलन खोते हुए विकास यादव को धक्का मारो दिया जिससे दुर्घटना ग्रस्त हो गया और खीर कर पति-पत्नी जख्मी हो गया और विकास यादव भी जख्मी हो गया स्थानीय लोगों के मदद से सभी जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में उपचार हेतु पहुंचा दिया गया और घटना की जानकारी परीजनों को भी दे दिया गया।










