फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र पंचायत फुल्लीडुमर के कुराव गांव में दोपहर बाद आग लग जाने से दो घर जल कर राख।

0
68



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र फुल्लीडुमर पंचायत के कुरावा गांव में दोपहर बाद अचानक किसी कार्न बस घर में आग लग जाने से घर में रखे सारा समान जल कर राख है गया आग की घटना की जानकारी फुल्लीडुमर प्रखंड के पूर्व प्रमुख सह पंचायत समिति सदस्य धावा गांव निवासी रामानन्द यादव ने बताया की कुरावा गांव निवासी सगे दो भाई शालीग्राम राय वो रुदो राय दोनों पिता फुदन राय का घर पर एवरेस्ट और कपड़े का छावनी था घर के अंदर जलावन सुखी लकड़ी रखा हुआ था घर के सभी सदस्य धान काटने बहियार गया हुआ था इसी बिच घर में किसी कारण बस आग लग गयी काफी धुंआ और आग की लपट देख गांव के लोग आग बुझाने को लेकर दौड़ पड़े किसी के द्वारा अगिनीशामक गाड़ी को भी सुचना दी गयी दुख की बात की अग्निशामक गाड़ी ना फुल्लीडुमर है नाही बांका अमरपुर से गाड़ी को आते आते बहुत विलम्ब होगया आते ही आग पर काबू तो पाया गया लेकिन जब तक घर में रखे अनाज वर्तन कपड़ा खाट चौकी नगद रासी इसके साथ ही अन्य सामग्री जल कर राख हो गया घटना को लेकर पिडीत परिवारो कै घोर संकट से गुजर ना पड़ रहा है ।इस घटना की जानकारी पूर्व प्रमुख के द्वारा अंचलाधिकारी फुल्लीडुमर मनोज कुमार को भी देने का काम किया गया है अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि शुक्रवार को पंचायत से संबंधित राज्स्व कर्मचारी को घटना स्थल पर भेज कर जांच कराते हुए पिडीत परिवारो से आवेदन लेते हुए विभागीय कार्रवाई करते हुए आपदा प्रबंधन के द्वारा मिलने बारी रासी एवं सामीग्र देने का काम किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here