



जिला व्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर:-बिहार चुनाव के दूसरे चरण में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। मंगलवार सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगने लगी थी।
कई बूथों पर महिलाओं की उल्लेखनीय भागीदारी ने आत्मनिर्भर बिहार की झलक दिखाई दी। कई मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की उपस्थिति खास तौर पर नजर आई।
युवा मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचे और लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे जोश से हिस्सा लिया।

पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं ने बताया कि, मैंने पहली बार वोट दिया और विकास को ध्यान में रखकर ही अपना वोट डाला। युवा मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे जोश से हिस्सा लिया। क्या बुजुर्ग क्या दिव्यांग सभी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके अलावा महिलाओं की भारी संख्या पोलिंग बूथ के बाहर दिखाई दी। पहली बार मतदान कर रहे युवाओं का जोश इस बार के चुनाव में खास बात यह है कि बड़ी संख्या में युवा मतदाता अपने पहले चुनाव में भाग ले रहे हैं। पहली बार वोट देने वाले इन युवाओं ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी को लेकर अपनी खुशी और उत्साह का इजहार किया।










