




बेतिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।।
बेतिया। 08-बेतिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी वसी अहमद ने
नामांकन पर्चा दाखिल किया है बताया जाता है कि जनता के बीच एक ईमानदार, सशक्त और विकासशील नेता के रूप में पहचाने जाते हैं। वसी अहमद ने वर्षों से क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए कार्य किया है। उनका मुख्य उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, युवाओं को रोजगार, तथा बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ बनाना है।
कांग्रेस की विचारधारा को आत्मसात करते हुए, वसी अहमद सामाजिक न्याय, समान अवसर और क्षेत्र की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए किसानों की समस्याओं, गरीबों की सहायता तथा सड़क और बिजली जैसी मूलभूत जरूरतों को प्राथमिकता देने की बात कही है। जनता से उन्हें विश्वास है कि अगर मौका मिला, तो वे बेतिया को एक विकसित और सशक्त विधानसभा क्षेत्र के रूप में स्थापित करेंगे। वसी अहमद जनता के सच्चे सेवक बनकर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु समर्पित हैं।