वाल्मीकिनगर में फिर से इतिहास रचने के लिए एनडीए ने निवर्तमान विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह पर जताया भरोशा।

0
104



Spread the love

नामांकन पर्चा दाखिला करने पहुँचे निवर्तमान विधायक निवार्चन पदाधिकारी के समक्ष ।।

बेतिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।।

बेतिया। एनडीए के वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने अपना नामांकन पर्चा प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त सुमित कुमार के समक्ष दाखिल किया। बता दे की नामांकन दाखिला करने के समय उन्होंने शपथ भी ली तथा बाहर निकाल कर मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया बिहार में डबल इंजन की सरकार विकास की रफ्तार पकड़ चुकी है। विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से एनडीए गठबंधन की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनने जा रही है। बिहार की जनता किए गए विकास कार्यो से प्रसन्न होकर एनडीए गठबंधन सरकार बनाने को पूरी तरह मन बना चुकी है। अबकी बार पश्चिम चंपारण के सभी सीटों पर एनडीए गठबंधन की प्रत्याशियों की जीत तय है ।

नामांकन उपरांत की वर्तमान विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह के बाहर आते ही समर्थकों ने फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। तथा जीत को सुनिश्चित बताया। बताते चले की निवर्तमान विधायक रिंकू सिंह का राजनीतिक में लंबा अनुभव रहा है। उन्होंने पहली बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। इसके बाद वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में हुए जदयू के टिकट पर दूसरी बार विजय हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here