



जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर:- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूर्ण रूप से एक्शन में आ गया है। चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर गुरुवार की दोपहर उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से लगभग 50 की संख्या में अर्धसैनिक बलों की टीम सहायक कमांडेंट जोगिंदर सिंह के नेतृत्व में वाल्मीकिनगर पहुंची। वाल्मीकिनगर थाना अध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर से मुलाकात कर सहायक कमांडेंट जोगिंदर सिंह ने बिहार पुलिस और अपने जवानों के साथ चुनाव पूर्व शांति माहौल बरकरार रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि बिहार पुलिस के जवानों के साथ अर्धसैनिक बलों के अधिकारी एवं जवान थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था कायम रखने का काम करेंगे। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने के लिए प्रशासन के द्वारा यह कदम उठाया गया है। बिहार पुलिस के तरफ से सब इंस्पेक्टर राणा प्रसाद एवं सरिता कुमारी के साथ अन्य पुलिसकर्मी फ्लैग मार्च में शामिल रहे।










