विश्व वन्यजीव सप्ताह के अंतिम दिन छात्र-छात्राओं को कराया गया जंगल सफारी।

0
52



Spread the love

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मीकिनगर:- वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के भेड़िहारी वन प्रक्षेत्र में विश्व वन्य जीव सप्ताह के अंतिम दिन वन विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं को जंगल सफारी कराया गया। इस बाबत रेंजर अमित आनंद ने बताया कि छात्र-छात्राओं के साथ है आज कई कार्यक्रमों के तहत विश्व वन्यजीव सप्ताह का समापन कर दिया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को वन्य जीव संरक्षण के लिए शपथ दिलाई गई। रेंजर ने बताया कि छात्र-छात्राओं को अपने आस पड़ोस में रहने वाले लोगों को भी वन्य जीवन संरक्षण के लिए जागरूक करने का जिम्मेवारी दी गई। जंगल सफारी भ्रमण कर छात्र-छात्राएं खुश दिख रहे थे। जंगल के अंदर वन्यजीवों के अधिवास क्षेत्र सहित विभिन्न प्रकार के वनस्पतियों एवं कीमती पेड़ों के बाबत भी जानकारी दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here