वर्षों पूर्व से किसानों के खेतों की सिंचाई नहीं होने से सैकड़ों किसानों ने वोट बहिष्कार करने को लेकर किया नारेवाजी।

0
125



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला के फुल्लीडुमर प्रखंड के ग्राम पंचायत फुल्लीडुमर के मोहनपुर, हथिया पाथर, खीरी कोल, लेटावरन, छत्तर, फुल्लीडुमर, माताथान के अलावे अन्य गांवों से सैकड़ों किसानों के द्वारा लेटावरन से राजवाड़ा जाने वाले पक्की सड़क को घंटों जाम करते हुए सौ से ऊपर बड़े बुजुर्गो और नौजबानो महिलाओं किसानों के द्वारा नारे बाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। और सिंचाई विभाग मूरदावाद, नीतीश कुमार मूरदावाद, पानी नहीं तो वोट नहीं ऐसे नारे लगाए जा रहे थे। किसान मंटु राय ,सुरेश राय ,दशरथ यादव, पप्पू यादव, वैधनाथ यादव,देवेनदर यादव,रंजन मंडल , श्याम मंडल ,राजेनदर राय , पप्पू ठाकूर,राजू मंगल,सुरेनदर मंडल ,आंननदी मंडल ,किशोर यादव ,गुनेशवर यादव ,अशोक यादव , बाबूलाल यादव,खीरों राय ,राजकिशोर राय, अभिषेक सिंह ,रविनदर सिंह ,सुगदेव सिंह ,नरेश सिंह ,पंकज सिंह ,रुपेश कुमार ,इसके अलावे भी उपस्थित किसानों ने सिंचाई विभाग के सभी अधिकारियों क्षेत्रीय विधायक सांसद के अलावे प्रखंड स्तर के भी पदाधिकारी के उपर अपना गुस्सा का इजहार किया। बता दे किसानों ने बताया की 2000 ईस्वी में ही विलासी डेम से ही नहर की खुदाई हुई है। पचीस वर्षों से एक बुंद भी इस शाखा नहर को पानी नहीं हुआ है । सिंचाई विभाग के पदाधिकारी से लेकर सभी जनप्रतिनिधियों को हम किसानों के द्वारा दर्जनों वार इस सिंचाई समस्याओं को दूर करने को लेकर गुहार लगाया गया अस्वाशन पर ही पचीस वर्ष वित गए निदान कुछ नहीं निकला। इस वार के नममवर महिने में होने वाले विधानसभा चुनाव में फुल्लीडुमर पंचायत उत्तरी कोझी पंचायत के किसानों के द्वारा एक सामुहिक निर्णय लिया गया है की पानी नहीं तो वोट नहीं इस संबंध में जब विलासी डेम सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता, कार्य पालक अभियंता से कईबार सम्पर्क स्थापित करने का प्रयास किया गया बातें नहीं हो पाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here