




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला पंचायती राज पदाधिकारी बांका के आदेश के आलोक में प्रखंड के सभी पंचायत में सबकी योजना सब की विकास जीपीडीपी के तहत वित्तीय वर्ष 26 एवं 27 को लेकर आम सभा पंचायत के मुखिया के अध्यक्षता में आयोजित की गई ग्राम पंचायत कैथा के मुखिया चंदन कुमार के अध्यक्षता में आम सभा की गई पंचायत केसर मुखिया चंपा देवी के अध्यक्षता में आम सभा की गई।
ग्राम पंचायत तेलिया पहाड़ के मुखिया विनय कुमार सिंह के अध्यक्षता में आम सभा की गई पंचायत भित्तीय के मुखिया बबीता भारती की अध्यक्षता में आमसभा की गई पंचायत राता के मुखिया सुनील देवी की अध्यक्षता में आम सभा आयोजित की गई कर्मवर प्रखंड के सभी 11 पंचायत में आज सबकी योजना सबका विकास को लेकर आम सभा की गई जिसमें पंचायत के विकास को लेकर योजनाओं की चर्चा की गई पंचायत के आम लोगों के जनप्रतिनिधि का आम सभा में उपस्थित थे जबकि सरकारी तंत्र के पत्र के आलोक में कोई भी कर्मचारी आज के इस गांधी जयंती के अवसर पर होने वाले आमसभा में कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं थे इस संबंध मेंप्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शशि कुमार सिंह से जानकारी लेने पर बताया गया की आज के इस आम सभा में योजनाओं की चर्चा की जाएगी बीते वर्ष ली गई योजनाओं के क्रियां वायन के संबंध में आम सभा में उपस्थित पंचायत के नागरिकों को पंचायत सचिव पंचायत रोजगार सेवक के द्वारा कराए गए विकास योजना के संबंध में जानकारी देना है साथी आगामी बैठक में योजना ली जाएगी।