सीएम के संभावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन चौकस।

0
245



Spread the love

जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने लवकुश पार्क स्थल का निरीक्षण कर साफ सफाई का दिया निर्देश

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मीकिनगर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वाल्मीकिनगर आगमन को लेकर जिला प्रशासन के तरफ से तैयारियों को अंतिम रूप देने का कार्य अंतिम चरण में है। रविवार की दोपहर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने वाल्मीकिनगर में चयनित लवकुश पार्क के लिए भूमि का निरीक्षण कर उसकी साफ सफाई का दिशा निर्देश दिया। यह भूमि गंडक विराज नियंत्रण कक्ष के समीप स्थित है जिसमें मोरारी बापू द्वारा एक सप्ताह तक राम कथा सुनाया गया था। वर्तमान में उसे भूमि पर झाड़ियां उपजी हुई है। जिसकी साफ सफाई के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी दिन-रात एक किए हुए हैं। बगहा नगर परिषद के तरफ से भी साफ सफाई के लिए अभियान छेड़ दिया गया है। मुख्यमंत्री के आगमन पूर्व तैयारी में कोई कमी ना रहे, इसके लिए अधिकारी लगातार वाल्मीकिनगर का दौरा कर रहे हैं।

दोन कैनाल मार्ग का होना है शिलान्यास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दोन कैनाल मार्ग के पक्की कारण के लिए शिलान्यास होना है। जिसके लिए 6 आरडी पुल के पास अभियंताओं के निगरानी में शिलान्यास कराने को लेकर तैयारियां की जा रही है। जिस जिस स्थल पर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है वहां वहां जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार दौरा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर स्थानीय लोगों में भी खुशी का माहौल बना हुआ हैक

मुख्यमंत्री कब आएंगे, बताने से अधिकारी कर रहे हैं गुरेज

रविवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज के साथ वाल्मीकि नगर पहुंचे। उनके साथ एडीएम कुमार रविंद्र, एसडीएम गौरव कुमार सहित जिले के अन्य अधिकारी शामिल थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कब आ रहे हैं ? इस सवाल के जवाब देने में सभी अधिकारियों ने चुप्पी साथ रखी थी। डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अभी दिन निश्चित नहीं हुआ है। जब होगा तब बता दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here