



ट्रैक्टर चालक को पकड़ रहा था जवान, ड्राइवर ने हाइड्रोलिक से ट्राली को उठा बगहा वाल्मीकिनगर बगहा मुख्य पथ पर पटका
जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर। खनन माफियाओं के विरुद्ध बुधवार की रात चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के दौरान ट्रॉली पर लदे बालू को ले जा रहे ट्रैक्टर चालक को पकड़ने के क्रम में सिपाही का दायां हाथ टूट जाने का मामला प्रकाश में आया है। खनन सिपाही संजय यादव पिता नवल किशोर यादव नगर थाना बेतिया निवासी खनन विभाग के इंस्पेक्टर सूर्यमणि भाई पटेल के साथ छापेमारी के लिए वाल्मीकिनगर आए थे। हवाई अड्डा क्षेत्र में छापेमारी करने गई टीम को देखकर ट्रॉली पर लदा बालू को लेकर ट्रैक्टर चालक भाग रहा था। इसी दौरान सिपाही ट्रॉली पर चढ़कर ड्राइवर को पकड़ना चाहा। लेकिन ड्राइवर ने हाइड्रोलिक से ट्राली को उठा सिपाही को बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य पथ पर पटक दिया। इसके बाद सिपाही संजय यादव घायल हो गए। इलाज के दौरान एक्स-रे कराने पर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वाल्मीकिनगर के डॉक्टर ने दायां हाथ टूट जाने की पुष्टि की। प्राथमिक उपचार के बाद बुधवार की देर रात बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया। वहीं वाल्मीकिनगर पुलिस की मदद से ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। खनन इंस्पेक्टर सूरजमानी भाई पटेल ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक भोला शाह के ऊपर अग्रेतर कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

भंडारण कर रात के अंधेरे में खनन माफिया करते हैं सप्लाई
वाल्मीकि नगर में पिछले कई वर्षों से अवैध खनन का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। वीटीआर के सेफ्टी जोन में खनन माफिया खनन कर इसका भंडारण करते हैं और रात के अंधेरे में मोटी रकम लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में उसकी सप्लाई करते हैं। इसी सूचना पर खनन विभाग द्वारा छापेमारी की गई थी।
पूर्व में कई खनन माफियाओं पर हो चुका है मामला दर्ज
अवैध खनन करने वाले खनन माफियाओं पर माइनिंग विभाग के तरफ से कई लोगों पर पूर्व में प्राथमिकी की दर्ज कराने के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया गया है। बावजूद इसके वाल्मीकिनगर के विभिन्न क्षेत्रों में खनन माफियाओं के द्वारा खनन का कार्य लगातार किया जा रहा है। हालांकि खनन के विरुद्ध विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई करने की प्रक्रिया जारी है।










