



चलंत दरिद्र नारायण द्वारा भोज द्वारा मानवता का संदेश
जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/ वाल्मीकिनगर। मंगलवार की सुबह रमेश चौक, दानी बिगहा , सिन्हा कॉलेज रोड, गांधीनगर, एमजी रोड आदि क्षेत्रों में रहने वाले मानसिक दिव्यांगजन, मानसिक बीमार एवं जरूरतमंद इससे लाभान्वित हुए। विदित हो कि वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय दिनेश मिश्रा की पांचवीं पुण्यतिथि पर उनके पुत्र अमरेश कुमार मिश्रा एवं सुमित कुमार मिश्रा ने स्वरांजलि सेवा संस्थान के माध्यम से लावारिस मानसिक दिव्यांगों और जरूरतमंदों के बीच फूड पैकेट का वितरण कराया। कार्यक्रम का आयोजन वाल्मीकि नगर और औरंगाबाद के आसपास किया गया। गरीबों की आवाज बुलंद करने वाले स्वर्गीय मिश्रा की स्मृति में किया गया यह प्रयास उनकी मानवीय सोच और सेवा भावनाओं को दर्शाता है।

भूतपूर्व वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय दिनेश कुमार मिश्रा की स्मृति में स्वरांजलि सेवा संस्थान की ओर से लावारिस दिव्यांग जनों और जरूरतमंदों के बीच फूड पैकेट, लड्डू ,बिस्किट आदि का वितरण किया गया। स्वर्गीय दिनेश कुमार मिश्रा पत्रकारिता जगत में काफी लोकप्रिय रहे। उन्होंने हमेशा गरीबों और वंचितों की आवाज बुलंद की। उनकी कई प्रभावशाली खबरों के आधार पर वाल्मीकि नगर एवं बगहा विधानसभा क्षेत्र में जनप्रतिनिधि गण द्वारा कई विकास के कार्य कराए गए। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के विकास में भी उनकी लेखनी और पत्रकारिता का अहम योगदान रहा। सचमुच स्वर्गीय मिश्रा ऐसे पत्रकार थे जिनकी कलम का असर सामाजिक व्यवस्था पर साफ दिखाई देता था। उनकी पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित यह चलंत दरिद्रनारायण भोज मानवता और इंसानियत के लिए एक मिसाल है।

संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजु देवी ने बताया कि दिवंगत पत्रकार की आज पांचवीं पुण्यतिथि है । उनके सामाजिक योगदान को हम नहीं भूला सकते। संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर संगीत आनंद ने कहा कि हर वर्ष उनके पुत्रों अमरेश कुमार मिश्रा एवं सुमित कुमार मिश्रा द्वारा स्वरांजलि सेवा संस्थान को सहयोग प्राप्त होता है जिसके माध्यम से हम उनकी पुण्य स्मृति में विशेष चलंत दरिद्र नारायण भोज का आयोजन करते हैं।

इस कार्यक्रम में संस्था के सचिव अखिलानंद, वरिष्ठ सदस्य विजय कुमार, कोषाध्यक्ष शिवचंद्र शर्मा ,महिला समाज सेवी अंजू देवी, मैनेजिंग डायरेक्टर संगीत आनंद ,अमित कुमार, सुनील कुमार, गौरव कुमार, बिरजा यादव, बबलू सिंह एवं महेंद्र शर्मा की भूमिका सराहनीय रही।










