पूर्व विधायक रामदेव यादव क्षेत्र भ्रमण के दौरान खेसर में किया कार्यकर्ता के साथ बैठक।

0
574



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। वेलहर विधान सभा के पूर्व राजद विधायक रामदेव यादव अपने काफिलो के साथ विधान सभा क्षेत्र के दक्षिणी कोझी पंचायत के गोंडा ,सलैया ,गाढीजोर ,गुरमीबथान,विलासी का दौरा करते हुए खेसर बाजार मुखिया प्रतिनिधि सुदर्शन शाह के कार्यालय के पास पहुंचे जहां घंटो से दर्जनों राजद कार्यकर्ताओं द्वारा इंतजार कर रहे थे पूर्व विधायक ने बताया की भ्रमण के दौरान इन सभी गांवों के कुछ गांव में केडिया गांव के शिक्षक संदीप पांडेय के भाई की हत्या,गुरमीबथान, धनेश्वर यादव का निधन को लेकर परीजनो से मिलते हुए शोक संवेदना प्रकट , क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत साथ ही साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्रीय दौरा कर रहा हूं। इस दौरान पूर्व विधायक ने बताया की केंद्र और राज्य सरकार के मिली भगत से जो देश की जनता के साथ मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर गड़बड़ी की जा रही है गलत तरीके से जो मतदाताओं का नाम काट कर हटाया जा रहा है इसका मैं तथा दल के कार्यकर्ताओं द्वारा घोर निन्दा करता हूं इंडीया गठवन्धन की सरकार बनने पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव राहुल गांधी द्वारा जो विहार के लोगों को मैया योजनाओं के तहत महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपया देने की घोषना ,पेंशन योजना के तहत राज्य के सभी 60 बर्ष के वृधा को विधवा महिलाओं को विकलांग असहाय लोगों को प्रतिमाह 1500 पेंशन देने की घोषना किया है इस मंत्र को गांव के लोगों तक पहुंचा ने का कार्य कर रहा हुं। साथ ही मतदाता सूची से 65 लाख लोंगा का नाम हटाया गया है वोट देने से वंचीत करने का जो ग़लत रैबैया अपनाने का काम किया जा रहा है इसके लिए भी केंद्र सरकार का घोर निन्दा करते हुए। एक सबाल किया आप बेलहर से राजद का प्रत्याशी बनने जा रहे हैं ,बहुत से युवराज राजद का प्रत्याशी बनने को लेकर चर्चा में आ रहे हैं इस पर आप का किया कहना है। पूर्व विधायक रामदेव यादव ने कहा कि मैं 1995 से दल को मजबुत करने का काम किया हूं लगातार 04 वार राजद से बेलहर का विधायक रहा हुं। दल में चट्टान के साथ खड़ा हूं, 40 बरसों से दल में काम कर रहा हूं ।और इसलार भी दल का मजबुत प्रत्याशी के रुप में बेलहर से चुनाव मैदान में उतर रहा हूं।और विपक्षीय दलों को जमानत जप्त करा दुंगा ।इस मोके पर खेसर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुदर्शन शाह ,राता पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजद के जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर राय , विधायक पुत्र चंदन कुमार ,अवरेनदर मंडल , राहुल कुमार ,नरेश यादव , शैलेन्द्र यादव , पंकज मंडल , रामानंद यादव प्रखंड अध्यक्ष धनंजय मंडल मुकेश सिंह अर्जुन मंडल , प्रफुल्ल मंडल, राजद युवा के प्रखंड अध्यक्ष इसके अलावे भी काफी संख्या में राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here