ओलहानी गांवो के दर्जनों लोगों द्वारा सी ओ को लिखीत आवेदन देते हुए गांव के सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर लगाया गुहार

0
336



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। प्रखंड के दक्षिणी कोझी पंचायत के ओलहानी गांवो के दर्जनों लोगों के द्वारा अंचलाधिकारी फुल्लीडुमर मनोज कुमार को एक लिखीत आवेदन देते हुए गांव के सड़क को गांव के दबंग लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लेने से गांव के ही लोगों के अलावे अन्य बाहरी लोगों को भी गांव में प्रवेश करने में घोर समस्या का सामा करना पड़ जाता है ग्रामीण विभिषण यादव ,चंदन कुमार यादव ,प्रसादी यादव ,किशोरी यादव ,मदन मुरारी यादव ,देवारी यादव ,जलधर यादव , आनंदी यादव ,तितिया देवी ,गजाधर यादव , धनेश्वर यादव ,आदी लोगों द्वारा बताया की गांव में काली स्थान से लेकर नैयासी टोला तक में लगभग 30 से 40 अतिक्रमण के चपेट में हैं इन लोगों द्वारा यह भी बताया गया की ग्रामीण सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर पंचायत के मुखिया , सरपंच के साथ गांव के लोगों के साथ एक बैठक भी बुलाई गयी की अगर समझोता से ही समस्याओं का निदान हो जाता है तो आगे बढ़ने का कोई दरकार नहीं पड़े।

लेकीन जब पंचायत की बात नहीं मायने पर लाचार बस अंचल अधिकारी को ग्रामीणों के हस्ताक्षर मुखिया सरपंच वार्ड सदस्य के अनुशंसा को लेकर ग्रामीण सड़क को सरकारी अमीन से नापी कराते हुए अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर गुहार लगाई गयी है इस संबंध में अंचल अधिकारी मनोज कुमार से जानकारी लेने पर बताया गया है की ओलहानी गांवो के लोगों द्वारा एक आवेदन मिला है संबंधीत राजस्व कर्मचारी को स्थल निरीक्षण करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा गया है प्रतिवेदन के आधार पर सही साबित होने पर अंचल अमीन से ग्रामीण सड़क को नापी कराते हुए अतिक्रमण कारियों से ग्रामीण सड़क को मुक्त कराने का कार्य किया जायगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here