




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत बेलहर बांका मुख्य सड़क मुख्य चौक रामसरैया के पास सड़क किनारे कयी मोटे मोटे सिसम का पेंड मौत का दे रहा है दस्तक जानकारी हो की विगत एक माह पूर्व रमसरैया चौंक के दर्जनों दुकान दारो राह गिरो समाजिक कार्यकर्ता के द्वारा एक लिखीत आवेदन हस्ताक्षर करते हुए वनविभाग के जिला स्तर के पदाधिकारी को सुखे पेंड को काट कर हटाने को लेकर दिया गया है इसके बाबजूद भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होना यह विभाग की घोर लापरवाही बताई जा रहि है रामसरैया चौक के दुकानदार विरेन्द्रर यादव , सिकन्दर यादव ,नरेश यादव , राजेन्द्रर पासवान ,शिवन तांती , वरुण मंडल ,अनील मंडल ,महेश राय ,पुषन राय ,सुरेश राय ,वरूण पंडीत ,आदी अन्य लोगों के द्वारा यह साफ तौर पर बताया गया है की वनविभाग के कर्मी एवं पदाधिकारी बराबर इस चौक पर आते जाते रहते हैं।
अपने नजरों से भी देख चुके हैं दुकानदार मौखीक रुप में भी इस सुखे पेंड को काट कर हटाने को लेकर कहा भी गया है तो विभाग में आवेदन देकर प्राप्ती प्रमाण पत्र दिखाने और देने की बात कहते हैं विभाग से सम्पर्क स्थापित करते हुए जानकारी लेने की कोसीस नहीं करते हैं अगर किसी दीन सुखे पेड़ के टहनी या पेंड का कोई भाग किरने से कोई दुर्घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कैन होगा इस संबंध में वनविभाग के पदाधिकारी राहुल कुमार को इन सारी बातों से अवगत कराते हुए शीघ निदान करने को लेकर कहा गया है।